ओला-टीवीएस को टक्कर देने LML ने उतरा अपना ‘स्टार’…

नई दिल्ली,12 जनवरी  90 के दशक की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी LML एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस बार यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर के तौर पर आएगी। कंपनी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star (एलएमएल स्टार) को शोकेस किया। ब्रांड ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।

LML Star अपने डिजाइन के साथ काफी भविष्यवादी दिखता है। इसमें रेड एक्सेंट्स के साथ ब्लैक और व्हाइट कलर का एक डुअल टोन थीम मिलता है। स्कूटर में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। स्कूटर 360 डिग्री कैमरा, हैप्टिक फीडबैक और एलईडी लाइटिंग के साथ आएगा। इसके आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स से इसे भारतीय बाजार में फायदा मिल सकता है। एलएमएल स्टार को यूरोप, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ विकसित बाजारों में भी व्यापक रूप से निर्यात किया जाता है।



इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में एक इंटरेक्टिव डिस्प्ले है, जिसे कस्टाइज किया जा सकता है। इसमें टेक्स्ट डिस्प्ले होता है जिसे ग्राहक के मूड के अनुसार मॉडिफाइ किया जा सकता है। स्कूटर के अन्य फीचर्स में एंबिएंट लाइटिंग, इंटीग्रेटेड डीआरएल, बैकलाइट और इंडिकेटर्स शामिल हैं जो मूल रूप से इंटीग्रेटेड हैं।

LML Star में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पावरफुल मोटर और बैटरी का कंबिनेशन है, जिससे इसमें एक सहज और आरामदायक सवारी मिलती है। फुटबोर्ड पर रखी रिमूवेबल बैटरी के कारण इस स्कूटर में ग्रेविटी का सबसे बेहतर केंद्र मिलता है। इसके साथ ही इसमें अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बूट स्पेस मिलता है।

भारतीय बाजार में एलएमएल स्टार का मुकाबला ओला एस वन, बजाज चेतक, टीवीएस आई क्यूब, हीरो विडा, बाउंस इनफिनिटी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा।कंपनी का कहना है कि एलएमएल स्टार इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और स्टाइल के साथ एक फैशन स्टेटमेंट है। एलएमएल के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया ने कहा, “एलएमएल स्टार हमारी विरासत की पहचान है, यह सुनिश्चित करता है कि यह पीढ़ियों के जरिए जीवन को छूता रहेगा। मुख्य फीचर्स से समझौता किए बिना उपभोक्ता की जीवन शैली को जोड़ते हुए इसे एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में फिर से परिभाषित किया गया है।”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]