कोरबा, 12 जनवरी । कोरबा में पड़ रहे भीषण ठंढ से जरुरतमंदो को राहत दिलाने के लिये बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवाओं की समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने चलाये जा रहे अपने विशेष अभियान के तहत एक बार पुनः कोरबा एवं आसपास के क्षेत्रों में फुटपाथ पर सोने वाले जरूरतमंदों एवं घुमंतू लोगों को कंबल का वितरण किया। यह सेवा इस अभियान की पांचवी कड़ी है जिसमें कोरबा शहर के नये बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड, इतवारी बाजार, रेल्वे स्टेशन और सड़कों पर अपना जीवनयापन करने वाले बेघर,बेसहारा लोगों को रात में उनके पास जाकर मानव सेवा मिशन के सदस्यों ने उन्हें कम्बल प्रदान किया l इस अभियान के तहत कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा मिशन ने पिछले दो महीनो में अनेकों जरुरतमन्द लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़ा वितरित किया हैl
READ MORE : CG Police Transfer : थाना प्रभारियों, SI और प्रधान आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट…
जरूरतमंदों की सेवा को एक मिशन बनाकर कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन की टीम ने ठंड के समय यह विशेष अभियान चल्या है जिसके अंतर्गत नवंबर माह में कोरबा शहर के बेघर, बेसहारा और घुमन्तु लोगों को रात्रि में घूम घूम कर कंबल वितरण किया था, दूसरी कड़ी में कटघोरा बायपास के अंदर जंगलों पर निवासरत बिरहोर जनजाति के लोगों को कंबल वितरण एवं स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्वेटर और जूते-मोजे साथ में बैठने के लिये स्कूल में दरी प्रदान किया था l कुछ दिन पूर्व कोरबा मुड़ापार में निवासरत कुष्ठ पीड़ित परिवारों को इस अभियान के तहत कंबल वितरण किया गया थाl इस अभियान के चौथी कड़ी में मानव सेवा मिशन के द्वारा लेमरू रोड पर निवासरत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को कंबल प्रदान किया गया थाl
READ MORE : BIG BREAKING : 64 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया आयुक्त कार्यालय का कर्मचारी
मानव सेवा मिशन के कंबल वितरण अभियान में बालको के CCO अनिल दुबे, टाउनशिप हेड अनिल मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारी ए.के.पांडेय, संगीत साहू, लोक अभियोजन अधिकारी घनश्याम पांडेल, अमर पटेल, पुष्पा नारायण चन्द्रा, निलेश साव, सोम प्रकाश ठाकुर, श्रीकांत वर्मा, अजय साहू, चन्द्र कुमार चन्द्रा ने आर्थिक रूप से अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाl
सेवा कार्य में बालको के टाउनशिप हेड अनिल मिश्रा के अलावा मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, अशोक पटेल, संजय विजयवर्गीय, कमलेश बोहरपी उपस्थित रहेl संस्था के दिनेश पृथ्वीकर, मनोज सिंह, प्रभात शुक्ला और शैलेन्द्र जायसवाल इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैंl
[metaslider id="347522"]