RAIPUR : हॉस्पिटल पर लगा 15000 का जुर्माना,जाने पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से फिर एक बार अस्पताल की बदमाशी सामने आई है।  मगर इस बार अस्पताल को यह होशियारी महंगी पड़ गई. दरअसल जाने 9 बुधवार को निरीक्षण किया गया. कचना क्षेत्र के नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 का यह मामला है।  इस बात की शिकायत पहले ही की गई थी जिसको लकर मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए थे। 

ALSO READ :-कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की टिप्पणी का किया खंडन, कहा- ‘संसद नहीं संविधान है सर्वोच्च’

निरिक्षण के दौरान यह पता चला की देव कृपा हॉस्पिटल से जुडी जो शिकायतें मिली थी वह सही है।  बता दें कि अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही इस मामले में सामने आई है जिसमे अस्पताल के द्वारा रोज फेके जाने वाले कचरे में मेडिकल वेस्ट मिलाकर फेका जा रहा था। इस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर सम्बंधित देवकृपा हॉस्पिटल प्रबंधन से 15000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।  साथ ही उन्हें भविष्य में पुनरावृति होने की स्थिति में नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।