मुख्यमंत्री से नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2022 की कांस्य पदक विजेता सुश्री जय ज्योत्सना ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री ने ज्योत्सना को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की

रायपुर, 11 जनवरी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सुश्री जय ज्योत्सना ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने ज्योत्सना को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ALSO READ :- उपहार सिनेमा कांड पर बनी वेब सीरीज़ पर रोक की मांग, कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा

गौरतलब है कि सुश्री ज्योत्सना ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा असम के गुवाहाटी में 11 से 15 दिसम्बर तक आयोजित नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2022 में 500 मीटर स्प्रिंट यूथ गर्ल्स (अंडर 14) श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वह प्रदेश की पहली बालिका हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पदक मिला है। वे अभी गुवाहाटी स्थित खेलो इंडिया एकेडमी में प्रशिक्षणरत हैं।

ALSO READ :- पुलिस द्वारा सामाजिक बहिष्कार किये जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत का चलित थाना एवं जनचौपाल आयोजित कर किया गया निराकरण

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ साइक्लिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल व्ही. आर. चन्नावार, ज्योत्सना के पिता अशोक कुमार एवं माता श्रीमती पद्मजा भी उपस्थित थीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]