”वैल्यूस, ऐथिक्स एवं ऑरगेनाइजेंशनल ग्रोथ“ विषयांक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

बिलासपुर । एसईसीएल मुख्यालय स्थित सीएमडी कांफरेंस हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद पाठक, भूतपर्व प्रोफेसर, आईआईटी (आईएसएम), धनबाद, मनोज कुमार अग्रवाल महाप्रबंधक(मा.सं.वि.), प्रकाश चंद महाप्रबंधक (सतर्कता), के.एस. जॉर्ज महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण), बी.पी.सिंह महाप्रबंधक(खान सुरक्षा एवं बचाव), विभिन्न विभागाध्यक्षगण एवं अधिकारी कर्मचारी की उपस्थित में आयोजित किया गया।

ALSO READ :-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत


कार्यशाला का आरंभ मनोज कुमार अग्रवाल महाप्रबंधक (मा.सं.वि.), के.एस. जॉर्ज महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) एवं प्रकाश चंद्र महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा विशिष्ट अतिथि के पुष्पगुच्छ से स्वागत के साथ हुआ। तदोपरांत विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमोद पाठक द्वारा संबंधित विषय के आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई।अंत में मनोज कुमार अग्रवाल,महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) द्वारा उक्त कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु विशिष्ट अतिथि, उपस्थित विभागाध्यक्ष एवं संबंधी विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उक्त कार्यशाला में उद्घोषणा की जिम्मेदारी जी.मोहनेश चिंगप्पा, प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) ने निभाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]