हमें अपने बच्चों को ऊंची से ऊंची शिक्षा दिलाए ताकि हमारा समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो – मनीराम जांगड़े

कोरबा, 10 जनवरी। 9 जनवरी को गुरु घासीदास जयंती गुरु पर्व पुरानी बस्ती आदिले चौक पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोहल्ले के समस्त सतनामी समाज के वरिष्ठ माता बहनों सहित जिले के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की सेल चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाया गया। तत्पश्चात पुजारी नरेश टंडन द्वारा पूरी विधि विधान के साथ बाबा जी की पूजा अर्चना संपन्न कराए गया तत्पश्चात सत्य के प्रतिक श्वेत ध्वज जैतखाम ने चढ़ाया गया तत्पश्चात सभी उपस्थित संत समाज को आयोजन समिति द्वारा खीर पुरी श्रीफल एवं मोहनभोग का प्रसाद वितरण किया गया।

READ MORE : CG BREAKING : 10 करोड़ रूपये की लागत से डॉप्लर राडार होगा स्थापित, मिलेगा मौसम का सटीक पूर्वानुमान

उक्त आयोजन के प्रमुख सतनामी समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति सदैव समर्पित युवा रवि होते द्वारा आयोजित किया गया था उक्त कार्यक्रम मे सर्वश्री अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े राजमहंत जेपी कोसले पुष्कर आदिले दिनेश कुर्रे नरेश टंडन विशाल राम जनजान रुद्र कुमार शुभम बंजारे राजेश आदिले विक्की आदिले नरेंद्र आदिले नर्मदा आदिले बृज बाई आदिले मदन बाई चंद्रिका बं जारे निर्मला देवी चंद्रकला आदिले वंदना सुषमा आदिले दिव्या आदिले डायमंड आदिले हीरा नीलम आदिले विजय आदिले विनोद डेहरिया सत्येंद्र कुमार डेहरिया चंद्रप्रभा टंडन की गरिमामय उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ बीच उपस्थित वरिष्ठ जनों ने बाबाजी के जैतखाम के समीप सभी ने संकल्प लिया कि हमें सदैव गुरु घासीदास बाबा जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना है साथ ही मनके मनके एक समान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

READ MORE : मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण कार्यक्रम में हो रहे हैं शामिल

वही शिक्षा को लेकर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवियों ने कहा कि हमें हर हाल में अपने बच्चों को ऊंची से ऊंची शिक्षा दिलाना है ताकि हमारा समाज और भी अधिक से अधिक उन्नति की ओर अग्रसर हो मनीराम जांगड़े एवं श्रमिकों के ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप में हमें गर्व है कि हम यहां उपस्थित सभी संत समाज प्रतिवर्ष गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं एवं उन्हें शत-शत नमन करते हुए जिले एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना बाबा जी से करते हैं।