रायपुर ,08 जनवरी । मोबाइल चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी चोरी के मोबाइल को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था। तभी पुलिस को मुखबीर से इसकी सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पकड़ा गया। पूछताछ में अपने दो साथी के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। जानकारी के मुताबिक, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र के तहत गंज पारा स्थित देशी शराब दुकान पास एक व्यक्ति अपने पास अनेक मोबाईल फोन रखा तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।
इस सूचना के बाद एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट अंतर्गत मोबाइल लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने गठित विशेष टीम तथा गंज पुलिस की टीम के सदस्य उक्त स्थान पर पहुंचे। मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम आयुष गुप्ता निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आयुष गुप्ता की तलाशी लेने पर उसके पास 5 मोबाइल रखा होना पाया गया।
मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने व दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था, जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 2 साथी पी. रामकिशन एवं यशवंत साहू के साथ मिलकर रायपुर स्थित अलग-अलग शराब दुकान सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों से लोगों के मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पी. रामकिशन एवं यशवंत साहू की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग कम्पनियों के कुल 12 नग मोबाइल जुमला कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध गंज थाना में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपी आयुष गुप्ता पहले भी लूटव चोरी के केस में 3 बार जेल जा चुका है।
यह भी पढ़े :-Korba : प्रेस क्लब में हुआ सदस्याें का डेंटल और बीपी-शुगर चेकअप
गिरफ्तार आरोपी
1. आयुष गुप्ता पिता राजेश गुप्ता (22 साल) निवासी रामनगर शीतला पारा थाना गुढ़ियारी रायपुर।
2. पी. रामकिशन पिता पी. गुरूमूर्ति (40 साल) निवासी रामनगर रेलवे क्रासिंग पास गुढ़ियारी।
3. यशवंत साहू पिता ईश्वरी साहू (20 साल) निवासी रामनगर गुढ़ियारी।
[metaslider id="347522"]