Korba : सम्मानित हुये अग्रअलंकार से अग्रविभूति

कोरबा,08जनवरी। अग्रवाल सभा के आतिथ्य में छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा आयोजित 15वां प्रांतीय अधिवेशन एवं सप्तम अलंकरण समारोह का आयोजन अग्रवाल सभा के आतिथ्य में जश्न रिसोर्ट कोरबा में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना, महाराजा अग्रसेन की आरती और स्वागत नृत्य से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल छ.ग. प्रातीय संगठन के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप मित्तल राष्ट्रीय चेयरमेन ने की। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का यह प्रांतीय स्तर का कार्यक्रम का अतिथ्य अग्रवाल सभा कोरबा को प्राप्त हुआ जिसे समाज के पदाधिकारीयों एवं महिला मंडल के अथक प्रयास से आयोजित किया गया। अग्रवाल सभा अपने स्थापना वर्ष से लगातार गौरवशाली पथ पर चल रहा है एवं उसने अनेक उपलब्धिया प्राप्त की है।

Also Read :- तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार को रौंदा,2 लोगों की मौत
इस अवसर पर छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन प्रदेश अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा जितने भी कार्य किये गये हैं हम उन्हें भूल नही सकते। बच्चों को अवसर नही मिलता पर उन्हें हमें अवसर प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल्द ही अग्रवाल सभा एक नये भवन का निर्माण कार्य कराएगी जिसके लिए जमीन की प्रक्रिया चल रही है।

Also Read :- Sidharth Wedding Update: जानिए मेहंदी से लेकर वेडिंग का लोकेशन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रवाल सभा के बंधु जहां भी होते हैं। वहां अपनी सेवाओं के नाम से भी जाने जाते हैं समाज सेवा के पितामह महाराज अग्रसेन थे। उन्होंने एक ईट एक रूपया का नारा हमको सिखाया है। संगठित समाज बडे से बडा कार्य कर सकता है यह उन्होंने दिखाया है इसके साथ ही अग्रअलंकरण के तहत 18 विभूतियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार दिया गया।

Also Read :-  तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार को रौंदा,2 लोगों की मौत


जिसमे अपूर्व अग्रवाल बिलासपुर, इशू अग्रवाल धमतरी, डॉ. दुलीचंद अग्रवाल दुर्ग, कु. धान्या गर्ग पेण्ड्रा, संजय अग्रवाल रायगढ़, संजय मोदी कोरबा, श्रीमती सपना सराफ बिलासपुर, श्रीमती शोभा केडिया कोरबा, दिनदयाल गोयल रायपुर, प्रांजल अग्रवाल रायपुर, डॉ. निर्मेष सिंघानिया रायपुर, सत्यनारायण मित्तल रायपुर, कु. वंशिका अग्रवाल चांपा, अमर अग्रवाल रायपुर, प्रत्युश अग्रवाल कोंरबा, सुशील रामदास अग्रवाल रायगढ, निष्ठा अग्रवाल कोरबा, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर, श्रीकृष्ण कन्हैया गोयल सक्ती, अग्रोहाधाम चेरिटीबल ट्रस्ट रायगढ़ को दिया गया।

Also Read :- Sidharth Wedding Update: जानिए मेहंदी से लेकर वेडिंग का लोकेशन


दोपहर 3ः00 बजे से दुसरे सत्र प्रांत से आये हुये अग्रबन्धुओ ने समाज उत्थान की बात करते हुए कई विषयो पर चर्चा की। इसके साथ ही अगले अग्र अलंकारण के लिए राजनांदगांव सभा को अवसर दिया गया। शाम 5 बजे से महिला स़त्र में शाम 7 बजे से युवा सत्र हुआ। 8 बजे से बच्चो द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसकी सभी अग्रबन्धुओं ने प्रशंसा की।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा से बजरंग अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, राज अग्रवाल, आशीष खेतान, मुकेश गोयल, आशीष अग्रवाल, जयराम बंसल, नरेश भोपालपूरीया, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय बुधिया, भगवान दास अग्रवाल, सतीश जालान, अंकित टमकोरिया, राहुल सिंघल, अनिल अग्रवाल, श्रीमती आभा अग्रवाल व महिला मंडल कार्यकारणी ने मुख्यरूप से इस कार्य को निस्पादित किया इसके साथ ही प्रांतीय एवं स्थानीय स्तर पर भारी संख्या में अग्रबन्धु उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]