श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के सामने 207 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने 57 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा पवेलियन लौट चुके थे। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच आसानी से गंवा देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और भारत ने श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी।
सूर्यकुमार यादव ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। जब तक सूर्यकुमार और अक्षर क्रीज पर थे, तो लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच जीत जाएगी। हालांकि, 16वें ओवर में सूर्यकुमार आउट हुए और छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी टूट गई।सूर्या ने भी 36 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जड़े। साथ ही अक्षर 31 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 65 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। इसी के साथअक्षर पटेल एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
चौथे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
मैदान पर आते ही अक्षर ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने केवल 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। अक्षर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेली
अक्षर की यह पारी टी20 में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम था। उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए थे। वहीं, नाबाद 41 रन के साथ दिनेश कार्तिक तीसरे और 38 रन के साथ पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर हैं। यानी अक्षर ने अपनी इस पारी से जडेजा, कार्तिक और धोनी तीनों को पीछे छोड़ दिया।
भारत ने 16 रन से गंवाया मैच
हालांकि, वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। भारतीय टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। भारत ने यह मैच 16 रन से गंवा दिया। अक्षर और सूर्यकुमार के अलावा सिर्फ शिवम मावी ही दहाई का आंकड़ा छू सके। मावी ने 15 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
[metaslider id="347522"]