उर्फी जावेद की न्यूडिटी का मुद्दा महाराष्ट्र में तूल पकड़ रहा है. आज (5 जनवरी, गुरुवार) फिर इस मुद्दे पर बीजेपी की महाराष्ट्र महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग से यह सवाल किया कि उसने उर्फी जावेद पर कार्रवाई करने से क्यों इनकार किया? दरअसल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने कहा था कि श्लील क्या और अश्लील क्या, इसकी परिभाषा अलग-अलग व्यक्ति और प्रोफेशन के लिहाज से तय होती है. ऐसे मुद्दे पर ध्यान देने के लिए महिला आयोग के पास वक्त नहीं है.
एक तरफ चित्रा वाघ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला आयोग पर यह कहते हुए बरस रही थीं कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में ये सब नंगा नाच नहीं चलेगा, दूसरी तरफ उर्फी जावेद खुद इस मुद्दे पर जवाब देने को तुली बैठी थी. उसने जवाब दिया कि ‘ …पर मेरा तो नंगा नाच कंटीन्यू रहेगा.’ इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने इससे पहले भगवा रंग के भड़काऊ कपड़ों में कैट वॉक भी किया है और इसका वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म का ‘बेशरम रंग’ वाला गाना भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है.
‘अपनी पसंद के कपड़े पहनने का सबको अधिकार, पर पहले कपड़े तो पहनो यार’
चित्रा वाघ ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘महिला आयोग जवाब देता है कि कौन क्या कपड़े पहनता है, यह संबंधित व्यक्ति का अधिकार है. इसमें महिला आयोग किसी को क्यों कुछ कहे? पर मेरा सिर्फ इतना कहना है कि अपनी पसंद के कपड़े पहनने का सबको है अधिकार, लेकिन पहले कपड़े तो पहनो यार. चार दीवारी के बीच आप नंगा नाच कीजिए, हमें इससे एतराज नहीं है. लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में यह नंगा नाच नहीं चलेगा.’
‘उर्फी के समर्थकों के पास नहीं रहे महिला आयोग की कुर्सी’
चित्रा वाघ ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ‘अनुराधा’ नाम की वेब सीरीज के सिर्फ एक पोस्टर को लेकर को लेकर राज्य महिला आयोग ने अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित को नोटिस भेज दिया था. उर्फी जावेद को नोटिस भेजने का महिला आयोग के पास वक्त नहीं है? जो इस नंगा नाच का समर्थन करे है. जो इस मुद्दे पर उर्फी जावेद का समर्थन करे, वैसे लोगों को महिला आयोग की कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है.’ चित्रा वाघ ने यह साफ किया कि उनका विरोध उर्फी जावेद नाम की किसी लड़की से नहीं है. ना ही इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम वाला ऐंगल है. उर्फी की बजाए कोई और भी होती तो वे इस ‘नंगा नाच’ के खिलाफ इतना ही तीखा विरोध करती.
‘… पर मेरा तो नंगा नाच चलता रहेगा ‘
बता दें कि चित्रा वाघ ने पुलिस थाने में उर्फी जावेद की न्यूडिटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उर्फी जावेद ने एक बार फिर चित्रा वाघ को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो एक कैमरामैन ने उर्फी से पूछ लिया कि, ‘उर्फी जी अपने फैन्स लोगों को क्या बोलना चाहती हैं, जो इतना प्यार करते हैं आपको?’ इस पर उर्फी ने कहा, ‘प्यार का तो पता नहीं…लेकिन मेरा नंगा नाच ऐसे ही कंटीन्यू रहेगा.’
[metaslider id="347522"]