डॉली सिंह,कोरबा, 04 जनवरी। सर्दी की सीजन का यह पहला अवसर रहा जब रात के साथ दिन में भी लोगों को ठंड से बचाव करना पड़ रहा है। जिले में स्कूल लग तो जरूर रहे हैं, मगर बच्चों को वक्त मिलते ही अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। पूरा शहर व ग्रामीण धुंध में छिपे हैं।
कोहरे के अधिकता के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। जिसके कारण लोगों को दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है, वही एक नजारा शासकीय माध्यमिक शाला शहीद भगत सिंह कॉलोनी के बच्चों का भी दिखा। जिन्होंने स्कूल कैंपस के बाहर अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश करते नजर आए। कुछ बच्चों ने तो स्वेटर तक नहीं पहना था पांव में जूते भी नहीं थे इससे यह समझ पाना मुश्किल नहीं की इतनी सर्दी में बच्चों का अध्यापन कार्य कितना मुश्किल है। अंबिकापुर कलेक्टर ने वहां की ठंड को देखते हुए 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है अब देखना यह है कि कोरबा में भी ठंड को देखते हुए प्रशासन क्या कदम उठाते हैं?
[metaslider id="347522"]