भारत और श्रीलंका तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत आमने-सामने होने जा रही हैं। टी 20 सीरीज का पहला मैच आज मंगलवार 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।मुकाबले के शुरू होने से पहले हम आपको यहां बता रहे हैं कि कब, कहां किस चैनल पर भारत और श्रीलंका के पहले टी 20 मैच को लाइव देखा जा सकता है। भारत और श्रीलंका के मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क की विभिन्न चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है। टी 20 सीरीज के तहत टीम इंडिया की कमान जा हार्दिक पांड्या के हाथों में है।
वहीं श्रीलंका का नेतृत्व दासुन शनाका के हाथों में रहने वाला है। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं सीनियर खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं है। विराट कोहली ,रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने सीरीज खेलने जा रही है।हार्दिक पांड्या को भारत के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। यही वजह है कि उन्हें लगातार कप्तानी सौंपी जा रही है पिछले साल टी 20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जब भारतीय टीम गई थी तब भी हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी की थी। अब श्रीलंका के खिलाफ भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
[metaslider id="347522"]