रायपुर,03 जनवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस द्वारा 3 जनवरी को साइंस कॉलेज ग्राउंड से जन अधिकार महारैली निकाली जाएगी जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे।ऐसे में यातायात व्यवस्था को लेकर रायपुर पुलिस ने कुछ रास्तों को 3 जनवरी के लिए बाधित किया है। साथ ही दूसरे मार्ग का प्रयोग करने राहगीरों से अपील की गई है।इस दौरान आश्रम तिराहा से एनआईटी, टाटीबंध से एम्स एवं गोल चौक से साइंस कॉलेज की ओर मार्ग आम यातायात के लिए बाधित रहेगा।
उक्त जन अधिकार महारैली कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस द्वारा डायवर्सन प्लान बनाया गया है जिनमें निम्नलिखित मार्गों पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक बाधित रहेगा।
also read :- शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, हंगामे के पूरे आसार, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर पुलिस के अनुसार, आश्रम तिराहा से एनआईटी की ओर, टाटीबंध चौक से एम्स की ओर और शहीद युगल किशोर मार्ग गोल चौक रोहिणी पुरम से साइंस कॉलेज की ओर के बाधित रहेंगे।
[metaslider id="347522"]