भोपाल, 02 जनवरी । नए साल में प्रदेश में युवाओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को जल्द ही भरने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में 36 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की 1669 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे ज्यादा 200 पद अंग्रेजी विषय में है। इस बार उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए इंटरव्यू से भी गुजरना होगा।
जानकारी के लिए बता दूं कि पिछली बार प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर ही भर्ती की गई थी, पर इस बार उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होगा। वहीं पीएससी द्वारा मांगी गई क्वालिफिकेशन आवेदन की आखिरी तारीख तक होनी चाहिए।
अभी तक पीएससी ने स्टेट इलिजबिलिटी टेस्ट (सेट) का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले यह भर्ती निकलने से विरोध भी शुरू हो गया है। ऐसे उम्मीदवार पीजी के साथ जिनके पास यूजीसी-नेट या फिर पीएचडी की क्वालिफिकेशन नहीं हैं, वे सेट का इंतजार कर थे। उम्मीदवारों का कहना है यह भर्ती 5 साल बाद आई है।
सेट नहीं होने से प्रदेश के उम्मीदवारों को नुकसान होगा। इसलिए पहले सेट हो और इसका रिजल्ट आने तक तक आवेदन जमा कराएं। पीएससी के प्रस्तावित एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सेट-2022 का आयोजन 9 अप्रैल 2023 को होगा।
वहीं भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा में कितने प्रश्नपत्र, कितने अंक के होंगे। इंटरव्यू का क्या वैटेज रहेगा? इसे लेकर एग्जाम स्कीम जारी नहीं की है। पीएससी के ओएसडी डॉ. आर पंचभाई का कहना है कि इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।
इनके लिए इतने पद होंगे
अनारक्षित- 554
एससी- 153
एसटी- 643
ओबीसी- 242
ईडब्ल्यूएस- 77
आवेदन की समय सारणी – Assistant Professor Vacancy in MP 2023
इन विषयों के लिए 15 फरवरी से 14 मार्च तक होंगे आवेदन- जीव रसायन (पद 01), वनस्पति शास्त्र (126), रसायनशास्त्र (160), रसायन भौतिक (01), काॅमर्स (124) रसायन ऑर्गेनिक (01) के लिए।
इन विषयों लिए 20 फरवरी से 19 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन- नृत्य (02), अर्थशास्त्र (104), अंग्रेजी (200), भूगोल (23), भूगर्भशास्त्र (07), पर्यावरण विज्ञान (01) के लिए।
इन विषयों के लिए 1 से 31 मार्च तक आवेदन- हिंदी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), विधि (29), मराठी (04), गणित (124) के लिए।
[metaslider id="347522"]