BIG BREAKING : राज्य में BF.7 वैरिएंट ने दी दस्तक, तीन जिलों में आठ मरीज, अलर्ट मोड में सरकार

भोपाल, 02 जनवरी । मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। जिस्ले बाद अब प्रदेश में कोरोना पोसिटिव मरीजों के सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी। सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या देखते हुए सरकार ने ये बड़ा फैसला किया है।

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना के BF.7 वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में बीएफ-7 वेरियंट की दस्तक के बाद ये फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के तीन जिलों में अभी 8 कोरोना संक्रमित मरीज है। जिसे देखते हुए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने का फैसला लिया गया है।