नववर्ष में श्रद्धालुओं ने किए आराध्य के दर्शन, की पूजा-अर्चना

खरसिया,01जनवरी । अंग्रेजी नववर्ष को लेकर नवयुवक-युवतियों में पिकनिक स्पॉट पर मौज करने की होड़ रही। वहीं श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत की।

रविवार को सिद्धेश्वर भोलेनाथ के दरबार ग्राम बरगढ़ में भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध वैष्णोदेवी के दरबार ग्राम उल्दा में भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर प्रांगण छोटे देवगांव में नववर्ष के उपलक्ष्य पर सुबह से ही भजन-कीर्तन रामायण का आयोजन कर खीर-पुड़ी के प्रसाद वितरण किया गया।

वहीं नगर सहित आसपास के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माथा नवाया। लोगों की यह धारणा है कि नववर्ष का प्रथम दिन यदि भक्ति भाव एवं भगवान की प्रसन्नता से व्यतीत होगा, तो पूरा साल मंगलमय होगा। इसी उद्देश्य को लेकर अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।