स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने न्यू ईयर में दी अंबिकापुर वासियों को नई सौगात

अम्बिकापुर ,01जनवरी । अंबिकापुर विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने 1 जनवरी को नए वर्ष पर शहर वासियों को गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज का नई सौगाते दी है। इसके बाद मंत्री सिंह ने ऑक्सीजन पार्क में 100 फिट ऊँचा गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना करते हुए ध्वज फहराया।

ज्ञात हो  कि राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि  छोटे भाई की कई वर्षों से मंसा थी की शहर में अन्य शहरों की तर्ज पर राष्ट्रीय ध्वज लहराए, लेकिन शहर में जगह का चयन नहीं हो पा रहा था। कई लोगों के सुझाव मिलने के बाद, ऑक्सीजन पार्क जो शहर का सबसे नजदीक व ऊंचा स्थान है। यहां से राष्ट्रीय ध्वज को शहर के हर कोने से देखा जा सकेगा इसलिए इस स्थान को चयन किया । इसके साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को वन विभाग ने जिम्मा लेते हुए स्थान दिया और देखरेख की बात कही है। ऑक्सीजन पार्क में राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना होने से शहर वासियों को नव वर्ष में एक नई सौगात तो मिली है, साथ ही 100 फीट ऊंचा यह झंडा शहर के लिए अब गौरव बन गया है।