18 दिसंबर गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती गुरु पर्व के पावन अवसर पर अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा में मरीजों को किया पौष्टिक फल वितरण

कोरबा, 21 दिसंबर । 18 दिसंबर गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती गुरु पर्व के पावन अवसर पर अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा में स्वास्थ्य लाभ ले रहे समस्त मरीजों को एवं उनके परिजनों को साथ ही मुड़ापार इस्थित कुष्ठ आश्रम ने पौष्टिक फल वितरण किया गया। इस बीच समिति के एवं सतनामी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के अगुवाई में उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराया गया इस बतौर अतिथि के रूप में डॉ रविकांत जाटवर उप अस्पताल अधीक्षक मेडिकल कॉलेज कोरबा अतिथि के रूप में उपस्थित थे साथ ही जिला चिकित्सालय में कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार भी वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम का समूचे जिले वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम निश्चित रूप से बहुत ही प्रशंसनीय व सराहनीय है क्योंकि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी ने कहा है कि हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना है और मन के मनके एक समान की संदेश को लेकर जीवन यापन करना है इसी भावना को लेकर प्रतिवर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक कार्य करते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि डॉक्टर रविकांत जाटवर ने समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप लोगों के द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती गुरु पर्व के अवसर पर इसी प्रकार के सराहनीय कार्य सदैव करते रहेंगे साथ ही मैं अपने आप में गर्व महसूस कर रहा हूं कि उक्त कार्यक्रम में मुझे सम्मिलित होने का मौका मिला साथ ही पुनीत कार्य में सहभागीता निभाया कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व नरेंद्र कुमार भारद्वाज दिनेश कुर्रे दादू लाल मनहर सुरेश धारी भुनेश्वर कुर्रे गौतम मयंक लहरें विशाल रामजन जान राजेश कुमार मार्बल अशोक पाटिल नरेश टंडन खोल बहरा रथनायका सुधांशु जन जान सहित समस्त पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।