बालों का झड़ना अब आम समस्या बनती जा रही है. महिलाएं और पुरुष दोनों ही इस समस्या से परेशान हैं. कुछ घरेलु नुस्खों से इस हेयर फॉल रोकने की कोशिक करते हैं, तो वहीं कुछ कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स को यूज करते हैं. हालांकि, इन तरीकों से लोगों के बाल झड़ना नहीं रुकते हैं. जिससे धीरे-धीरे लोग गंजेपन का शिकार होने लगते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो शरीर में विटामिन्स की कमी के चलते भी बाल झड़ते हैं. बालों के झड़ने का कारण क्या है, इसके लिए विशेषज्ञ कुछ टेस्ट करवाते हैं. आईए जानते हैं इन टेस्ट के बारे में, जिन्हें हेयर फॉल की समस्या में करवा लेना चाहिए.
थायराइड लेवल टेस्ट
T3, T4 और TSH यानी थायराइड लेवल टेस्ट बेहद हेयर फॉल की समस्या में बेहद जरूरी है. थायराइड की समस्या के कारण भी बाल झड़ते हैं.इसलिए आपको इन हार्मोन के स्तर की जांच करनी चाहिए. ये टेस्ट थायराइड और हेयर लॉस दोनों का पता लगाने में मदद करेंगे.
हार्मोन टेस्ट
बाल झड़ने की समस्या में अक्सर डॉक्टर हार्मोन टेस्ट करवाने को कहते हैं.ऐसे कई हार्मोन हैं जिनकी जांच आप बालों के झड़ने पर करवा सकती हैं. ये प्रोलैक्टिन, टेस्टोस्टेरोन, डीएचईए, ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन और फोलिक्युलर स्टिम्युलेटिंग हार्मोन हैं.
स्कैल्प की बायोस्पी
इस टेस्ट में आपकी स्कैल्प से एक छोटा सा हिस्सा लिया जाता है. जिसके बाद उसकी जांच माइक्रोस्कोप के नीचे की जाती है. यह टेस्ट आपके बालों के झड़ने का कारण जानने में मदद करता है.
सीरम आयरन और सीरम फेरेटिन
ये टेस्ट आपको सीरम आयरन और सीरम फेरिटिन जैसे घटकों के ठीक स्तर का पता लगाने में मदद कर सकते हैं. जब इनका स्तर शरीर में कम होता है तो यह बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं.
CBC टेस्ट
यह टेस्ट आपको पूरे शरीर का ब्लड लेवल और ब्लड काउंट पता लगाने में मदद करेगा. इससे यह भी पता चल जाएगा कि आके शरीर में खून की कमी है या नहीं.
[metaslider id="347522"]