सरकार की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा

बेमेतरा ,19 दिसम्बर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूरा होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग बेमेतरा द्वारा सोमवार को राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) परिसर बेमेतरा में लगाई गई। प्रदर्शनी में शासन की राजीव गांधीन किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आदि योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।

जिला कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों ने, लोक-सेवा केन्द्र में आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इन योजनाओं की सराहना की। इस दौरान लोगों को शासन की योजनाओं पर आधारित मासिक पुस्तिका, पम्पलेट, ब्रोशर का निःशुल्क वितरण किया गया।