Vedant Samachar

MP BREAKING : ओंकारेश्वर में दुकानों में लगी भीषण आग: 3 दुकानें जलकर खाक, श्रद्धालु और दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

Lalima Shukla
1 Min Read

मध्य प्रदेश के खंडवा से एक बड़ी खबर सामने आई है। ओंकारेश्वर में दुकानों में भीषण आग लग गई। जिससे श्रद्धालुओं और दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। यह पूरी घटना ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र की है।

ओंकारेश्वर के ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मुख्य मार्ग में स्थित एक दुकान में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे श्रद्धालुओं और दुकानदारों में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन दुकाने जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Share This Article