महासमुन्द के ऑटो डीलर सहित चोरी के मोटर सायकल के साथ 06 आरोपी गिरफतार।
रायपुर व महासमुन्द से अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे आरोपी।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही।
महासमुन्द, 19 दिसम्बर । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर शेख आरिफ हुसैन (IPS) के मार्गदर्शन पर एवं पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन पर महासमुन्द जिले में चोरी, नकबजनी, सहित मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुये रोकथाम एवं उक्त चोरियों पर अंकुश लगाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने एक विशेष टीम गठित किया गया था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, के द्वारा गठित टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरी के आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 19.12.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि भुपेन्द्र बघेल निवासी ग्राम बकमा महासमुन्द चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने हेतु अपने घर ग्राम बकमा महासमुन्द में रखा है कि उक्त सूचना पर टीम के द्वारा मुखबीर सूचना के निशानदेही पर मौके पहुचकर घेराबंदी कर एक लडका को मौका ग्राम बकमा महामुन्द में पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम (01) भुपेन्द्र बघेल पिता मनी राम बघेल उम्र 20 वर्ष सा. ग्राम बकमा थाना महासमुन्द का निवासी होना बताया, जिसके पास रखे बिना नम्बर ब्लैक ग्रे रंग की स्प्लेण्डर के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह होने पर बारीकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया। मोटर सायकल चोरी का होने से जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर 02 माह पूर्व सब्जी मार्केट महासमुन्द से एक पुरानी इस्तमाली स्प्लेण्डर मोटर सायकल बिना नंबर को चोरी करना तथा 01 वर्ष पूर्व रायपुर जिले के विभिन्न स्थानों से 01 नग एक्टीवा, 01 नग स्प्लेण्डर प्रो, 01 नग अपाचे, 01 नग साईन एस.पी. कुल 04 नग मोटर सायकल चोरी करना तथा जिला महासमुन्द के अपने साथी (02) युगल किशोर निर्मलकर पिता संतकुमार निर्मलकर उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम बेमचा महासमुन्द के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से 05 नग स्प्लेण्डर, 03 नग एक्टीवा, 02 नग डीलक्स, 01 बजाज बाक्सर, 01 नग डिस्कवर कुल 12 नग मोटर सायकल उपरोक्त कुल 18 नग मोटर सायकल चोरी करना बताया।
उक्त चोरी मोटर सायकलों को अपने साथी युगल किशोर निर्मलकर पिता संतकुमार निर्मलकर उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम बेमचा महासमुन्द के पास 02 नग चोरी मोटर सायकल को बिक्री करने हेतु रखना तथा (03) रवि शंकर पिता बनमाली हरपाल उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 रावणभाठा बागबाहरा महासमुन्द को 02 नग चोरी के मोटर सायकल के पास बेचना बताया तथा (04) भनु हरपाल पिता द्वारिका हरपाल उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 बागबाहरा महासमुन्द को 03 नग चोरी के मोटर सायकल के पास बेचना तथा (05) राकेश यादव पिता मन्नू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 24 कुम्हार पारा महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुंद के पास 02 नग चोरी के मोटर सायकल के पास बेचना एवं रफीक ऑटो एण्ड सानु ऑटो डिल्स सेन्टर महासमुन्द के मिस्त्री (06) सानु खान पिता रफीक खान उम्र 30 वर्ष सा. पुराना मटन मार्केट महासमुन्द को 05 नग चोरी के मोटर सायकल के पास बेचना बताया। तथा उक्त चोरी के मोटर सायकल जानते हुये खरीदना बताया। एवं आरोपी भुपेन्द्र बघेल अपने घर में चोरी के 04 नग मोटर सायकल अपने पास रखना बताया।
भुपेन्द्र बघेल के निशानदेही पर उपरोक्त आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से विभिन्न कंपनीयों के 18 नग चोरी के मोटर सायकल जुमला किमती लगभग 6,70,000 रूपयें को जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 41(1+4) जाफौ, 379, 411 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। एवं मामले में और भी चोरी गई मोटर सायकल के संबंध में कार्यवाही जारी है।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर शेख आरिफ हुसैन (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, सउनि. दामन नागवंशी, प्रकाश नंद, ललित चन्द्र, प्रवीण शुक्ला प्रआर. मिनेश ध्रुव आर. रवि यादव, शुभम पाण्डेय, कामता आवडे, छत्रपाल, अभिषेक राजपूत, चम्पलेश ठाकुर, सौरभ तोमर, संतोष सावरा, सुखनंदन निषाद, विकास चन्दाकर, डेविड चन्द्राकर तथा थाना कोतवाली की टीम के द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) भूपेंद्र बघेल पिता मनी राम बघेल उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम बकमा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द जिला महासमुन्द।
(2) युगल किशोर निर्मलकर पिता संतकुमार निर्मलकर उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम बेमचा वा बानसिवानी थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द जिला महासमुन्द
(3) राकेश यादव पिता मन्नू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 24 कुम्हार पारा महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुंद जिला महासमुन्द।
(4) रवि शंकर हरपाल पिता बनमाली हरपाल उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नं 15 रावण भाठा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द।
(5) भानु हरपाल पिता द्वारिक हरपाल उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नं 15 रावण भाठा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द।
(6) सानू खान पिता रफीक खान उम्र 30 वर्ष साकिन पुराना मटन मार्केट महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द जिला महासमुन्द।
जप्त सामग्री:-
(1) Splendor+black, Chassis no- HA10EFB MBLHA10EYBH21045
(2) Activa, Enjan no. – JF50EU5615764, Chassis no- ME4JF507KHU615766
(3) Activa black CG04 KT 4088, Enjan no. JF50E80051374, Chassis no- ME4UF501BD8051773
(4) Splendor+ CG- 06-C – 3586, Enjan no. 06K1508944, Chassis no- 06K16C07408
(5) Passion pro, Enjan no. – HA10ELFHB24476, Chassis no- MBLHA10A6EHB0754
(6) Hf Deluxe hero black , Enjan no. – HA11ENH4E1222, Chassis no- MBLHAR238H4E08460
(7) Splendor+black, Enjan no. – HA10EEHH43408 Chassis no- MBLHA10AMEHH62567
(8) Pleasure black CG-06 -G -3844, Enjan no. – JF16ECDD02711, Chassis no- MBLJF16EFDGD02685
(9) Splendor black Hero, Enjan no. JA05EGHGM02752, Chassis no- MBLJAR030HGM02832
(10) Kawasaki Baja boxer CG – 05 – 0983, Enjan no. – DFMBGJ25645, Chassis no-DFFBGJ00950
(11) Discover Rad, Enjan no. – JEZWDK45830, Chassis no- MD2A37CZ6DWK11053
(12) Platina baja, Enjan no. – DUMBPF01866, Chassis no- MD2DDDZZZPWF35708
(13) Splendar pro black, Enjan no. -HA10ELDHL40958, Chassis no- MBLHA10A3DHL28954
(14) Honda Sain CG -04- LJ -3870, Enjan no. – JC73E80088518, Chassis no- ME4JC732FG8039887
(15) Apace RTR 160, Enjan no. – OE4HE2652775, Chassis no- MD634KE45E2H57640
(16) Activa Honda white, Enjan no. – JF91ED6022484, Chassis no-ME4JF919END022410
(17) CD Delax Honda CG- 06 – 4798, Enjan no. – HA11EA89K38968, Chassis no- MBLHA11EE89K12080
(18) Splendor pro black CG-04- DY- 7695, Enjan no. – HA10EHC9B10065, Chassis no-MBLHA10ADC9B10230
[metaslider id="347522"]