गुरुगोविन्द सिंह जंयती पर निकली भव्य शोभा यात्रा

रायपुर ,18दिसम्बर  गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर रायपुर के गुरुव्दारा गुरुनानक नगर और समूह सिक्ख व साध संगत की ओर से एक शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इसमें नगाड़ा, बैंड पार्टी, सिक्ख घुड़सवार दस्ता, पाईपबैंड, झांकी, गतका पार्टी, निशान साहिब और पंज प्यारे, गुरुग्रंथ साहिब की पालकीसाहिब, कीर्तन के कई जत्थे और समूह साध संगत शामिल हुए। इस शोभा यात्रा के दौरान सड़क की सफाई टाटीबंध गुरुव्दारा और नगर पालिक निगम व्दारा की गई। 

ये शोभा यात्रा गुरुनानक नगर से से प्रारंभ हो कर तेलीबांधा चौक, बाबाबूढ़डा गुरुव्दारा जीई रोड से कैनाल रोड होते हुए रात आठ बजे तक गुरुव्दारा गुरुगोविन्द नगर, पंडरी गुरुव्दारा में समाप्त हुई। शोभा यात्रा में पंजाब का पाईप बैंड और दिल्ली की गतका टीम का शौर्यप्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभा यात्रा के दौरान लोग पालकी साहिब में सवार गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन कर उन्हें नमन किया। साथ ही कई कीर्तन जत्थे गुरुवाणी का कीर्तन करते साथ चले रहे। इसमें छत्तीसगढ़ के की अन्य शहरों की साध संगत भी शामिल हुए।    

गुरुव्दारा गुरुनानक नगर, रायपुर की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार प्रितपाल सिंह चंडोक, सरदार जे.एस. भाटिया, सरदार जी.एस. बॉम्बरा, सरदार जीत सिंह खनूजा, गुरुव्दारा स्टेशन रोड, गुरुव्दारा देवेन्द्रनगर, गुरुव्दारा टाटीबंध, गुरुव्दारा महावीर नगर, गुरुव्दारा गोविन्दनगर पंडरी, गुरुव्दारा हीरापुर, गुरुव्दारा देवपुरी की साध संगत और प्रतिनिधि, दशमेशसेवा सोसायटी, छत्तीसगढ़ सिक्ख कौंसिल, बाबा दीप सिंह सेवा दल, छत्तीसगढ़ सिक्ख संगततथा छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर के पदाधिकारियों ने सभी समाज के लोगों से इस शोभा यात्रा में शामिल हुए।