राजनांदगांव,18 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा के तहत खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत जोंधरा के आश्रित ग्राम मोहगांव का निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा की। विधायक भोलाराम साहू द्वारा ग्राम की श्रीमती चितरेखा का आवास प्लस 2.0 अंतर्गत किए गए सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राही श्री टार्जन के आवास निर्माण के लिए भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने हितग्राही से चर्चा कर आवास निर्माण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा योजनांतर्गत दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा अंतर्गत पात्र परिवारों को शामिल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होरीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, पंचायत प्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।