450 से अधिक वाहन चालकों का चालान

दुर्ग ,16 दिसम्बर  पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा 6 स्थानों पर अस्थाई यातायात सहायता केंद्र बनाया गया है। इसी कड़ी में दूसरे दिन 450 से अधिक वाहन चालको का चालान कटा। 

जानकारी के मुताबिक पटेल चौक में स्वयं पुलिस अधीक्षक एवं राजपत्रित अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले के उपर कार्यवाही की गई है। 10 से अधिक सड़क दुर्घटना वाले स्थानों पर वाहन चेकिंग पाईट लगाया गया है। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले को फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।