KORBA : कमलेश साहू की गिरफ्तारी, दुर्भावनावश प्रकरण में फंसाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज सिविल एवं राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज कराया

कोरबा,15दिसम्बर। अधिवक्ता संघ कोरबा के सदस्य कमलेश साहू को दो साल पुराने मामले में पुलिस द्वारा सरेराह गिरफ्तारी तथा दुर्भावनावश प्रकरण में फंसाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज सिविल एवं राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज कराया। जिला न्यायधीश, जिला कलेक्टर कोरबा तथा जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा को दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कोरबा के पुलिस अधिकारी के ऊपर अधिवक्ता कमलेश साहू को झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता संघ की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद अधिवक्ताओं ने सिविल एवं राजस्व न्यायालय का बहिष्कार कर अपना विरोध प्रकट किया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जयसवाल एवं सचिव नूतन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच करने का निवेदन किया है।


आगामी 20 तारीख को जिला अधिवक्ता संघ की सामान्य सभा की बैठक रखी गई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। आज के विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, स्टेट बार कौंसिल के पूर्व मेंबर बीके शुक्ला, अशोक तिवारी, रविंद्र पाराशर, आरएन जांगड़े, मानसिंह यादव, शिव नारायण सोनी, रोहित सिंह, ए एन मैथानी, अरुण सिंह, रंजना दत्ता, उत्तरा राठौर, रवि भगत किरण शांडिल्य रवि शर्मा अनुराग मोहित नाथ महेंद्र चंदेल पूर्व अध्यक्ष गोपी कौशिक गणेश कुलदीप मोहन सोनी किरण शांडिल्य, कांति श्रीवास कमलेश श्रीवास सहित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।