रेस्क्यू के दौरान भालू ने किया हमला, 4 वनकर्मी समेत 8 लोग घायल

सरगुजा,15 दिसम्बर  सरगुजा में भालू के हमले से  4 वनकर्मी समेत 8 लोग घायल हो गए हैं। वनकर्मी भालू का रेस्क्यू करने गए थे। इसी दौरान उन पर हमला कर दिया। अन्य घायल ग्रामीण बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले के खोंधला पहाड़ में शिकारियों द्वारा लगाये गए तार में 3 भालू फंस गए। घंटों फंसे रहने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचे। इसी दौरान एक भालू किसी तरह तार से छूट गया। वहीं दो भालू तार में फंसे हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहाड़ी की ढलान पर भालू फंसे हैं, जिसके चलते पहले भालू के छूटने पर उसकी दौड़ की चपेट में आकर 4 वनकर्मियों सहित 8 लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि, भालुओं के छूटते लोगों की ओर तेज दौड़ लगाने की आशंका को देखते हुए अब शेष दो भालुओं को छुड़ाने से पहले बेहोश करने की तैयारी की जा रही है। फंसे भालुओं को बेहोश करने के लिए डॉक्टर अजीत पाण्डेय ट्रेंकुलाइजर लेकर खोंधला पहाड़ पहुंच गए हैं। एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सपना मुखर्जी दल बल सहित मौके पर मौजूद बताए गए हैं। वहीं भालुओं के फंसे हाने की खबर जैसे-जैसे आसपास के गांवों में फैल रही है बउ़ी संख्या में लोग पहाड़ पर पहुंच गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]