भोपाल,15 दिसम्बर । असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार छह मार्च, 2023 से आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
20 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2023 है। उम्मीदवार 25 मार्च, 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा पांच अगस्त, 2023 को दो पारियों- सुबह नौ बजे से 11 बजे और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होने वाली है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2716 रिक्तियों को भरना है। उम्मीदवार अधिसूचना में उपलब्ध रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड, वेतनमान, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण देख सकते हैं। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने यह भर्ती निकाली है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये लागू है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
[metaslider id="347522"]