आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार से पूछे 10 सवाल

रायपुर,15 दिसम्बर  छत्तीसगढ़ की राजयपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर 76 प्रतिशत आरक्षण मुद्दे पर 10 सवाल करते हुए उन सवालों का जवाब माँगा है। 

विधान सभा में आरक्षण विधेयक पास होने और राज्यपाल को भेजने के बाद अबतक इस मामले में मुख्यमंत्री सहित तीन कैबिनेट मंत्रियों ने राजभवन की मंशा पर सवाल उठाते रहे है वहीँ राजयपाल आरक्षण संशोधन विधेयक पर आंख बंदकर दस्तखत न करने और विधेयक को लेकर अपने संशय को दूर करने की बात कहती रही है। 

उइके इस बात पर जोर देती रही है उनकी मंजूरी के बाद इस विधेयक को कोर्ट में चैलेंज न किया जा सके पर अबतक उनके संशय का समाधान नहीं हो पाया है।  जिसके बाद राजयपाल ने सरकार से 10 प्रश्नो में जवाब माँगा है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]