सवर्ण आरक्षण कटौती के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल को कले्क्टर बेमेतरा के द्वारा सौंपा ज्ञापन

बेमेतरा। केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब सवर्ण को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। जिसको राज्य सरकार द्वारा आरक्षण संबंधित विशेष सत्र बुलाकर उसमे कटौती कर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। उक्त कटौती के विरोध मे सवर्ण समाज मे भारी रोष व्याप्त दिखाई दें रहा है। जिसके लिए सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों द्वारा सैकड़ों की संख्या मे लगभग 500 सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त मांग, आज बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय मे जाकर महामहिम राष्ट्पति, प्रधानमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन दिये।

संवर्ण समाज का कहना है कि गरीब संवर्ण आरक्षण को 10 प्रतिशत यथोचित रखा जाये, तथा संपूर्ण आरक्षण मे से शेष बचे हुये संख्या को केवल संवर्ण वर्ग को ही प्राथमिकता मिले। समस्त पदाधिकारियों व समाज के वरिष्ठ जनों ने 12 बजे विप्रभवन से पैदल मार्च कर जुलूस की शक्ल में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने के बाद आंदोलन की संवर्ण रूपरेखा बनाने के लिए दिनांक 18 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को सिंधीपारा बेमेतरा मे दोपहर 1 बजे बैठक रखा गया है। जिसमे अधिक से अधिक संख्या मे सवर्ण गणों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। उक्त संवर्ण आंदोलन मे सवर्ण आंदोलन संयोजक रामानन्द त्रिपाठी, सर्वब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, सरयूपारी ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, प्रगतिशील ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, समग्र ब्राम्हण समाज अध्यक्ष, महिला समाज के जिलाध्यक्ष वर्षा गौतम, सहित लगभग पांच सौ से अधिक सवर्ण समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्य गणों के समर्थन युक्त हस्ताक्षर करके ज्ञापन देने सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।