Vedant Samachar

गर्मी की छुट्टियों के दौरान इन स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, AC लोकल ट्रेनों में इजाफा

Lalima Shukla
3 Min Read

मुंबई: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब 18 अप्रैल से 15 मई 2025 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) और कल्याण स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है. इसका मकसद है भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, ताकि प्लेटफॉर्म पर किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. यह जानकारी सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिविजनल मैनेजर (@drmmumbaicr) ने X पर साझा की.

प्लेटफॉर्म पर कम भीड़, यात्रियों के लिए राहत


हर साल गर्मी की छुट्टियों में मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है. परिजनों को छोड़ने या लेने आने वाले लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेकर स्टेशन पर पहुंचते हैं, जिससे अव्यवस्था फैल जाती है. रेलवे के इस निर्णय से सिर्फ उन्हीं लोगों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की अनुमति मिलेगी जिनके पास यात्रा टिकट है. इससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को चलने-फिरने में आसानी होगी और प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी.

AC लोकल सेवाओं में बड़ा बदलाव


यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने एक और अहम बदलाव किया है. 16 अप्रैल 2025 से 14 गैर-एसी लोकल ट्रेन सेवाओं को एसी लोकल से बदल दिया जाएगा. अब मुंबई की मुख्य लाइन (Main Line) पर एसी लोकल सेवाओं की संख्या बढ़कर 66 से 80 हो जाएगी. गर्मी के मौसम में यह फैसला यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.

सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, “एसी लोकल सेवाओं में बढ़ोतरी से यात्रियों को ज्यादा आराम मिलेगा और राजस्व में भी वृद्धि होगी.”

भले ही एसी लोकल सेवाओं की संख्या बढ़ाई गई हो, लेकिन मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क की कुल सेवाओं की संख्या 1,810 प्रतिदिन ही बनी रहेगी. यानी जो यात्री अभी तक नॉन-एसी लोकल में सफर करते थे, उन्हें अब उन्हीं समयों पर एसी लोकल मिलेगी, लेकिन ट्रेनों की कुल गिनती में कोई कटौती नहीं की गई है.

Share This Article