जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन गांव, गरीब किसान, मजदूरों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है – अध्यक्ष थानेश्वर साहू

राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लाभ मिल रहा है

जशपुरनगर 14 दिसम्बर | छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा थानेश्वर साहू ने आज रेस्ट हाऊस में प्रेसवार्ता लेकर पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्य और छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा आर.एन.वर्मा, सदस्य महेश चन्द्रवंशी, साधुचरण यादव, गिरवर साहू एवं छत्तीगसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सचिव बीरू कुमार साहू और जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।

आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा, गरवा, गुरूवा, बाड़ी और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् गांव, गरीब किसान, मजदूरों को योजना का प्रत्यक्ष लाभ दिया जा रहा है। सभी वर्ग के बच्चों अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का भी संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत् दूरस्थ अंचल के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में अच्छी शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए भी अलग से आश्रम-छात्रावास की भी व्यवस्था करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। ताकि इन वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे वहॉ रहकर अच्छी शिक्षा ले सके। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण-पत्र बनाने में जहॉ समस्या आ रही है वहॉ पर समाधान करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।