जांजगीर, 13 दिसम्बर । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में दिनांक 3 दिसम्बर 2022 को ‘औद्योगिक सुरक्षा दिवस’ व दिनांक 3 से 9 दिसम्बर 2022 तक ‘औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का विधिवत् उद्घाटन श्री बी. डी. बघेल, कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) के मुख्य आतिथ्य, अति.मुख्य अभियंता श्री चंचल पैकरा, अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले एवं श्री शैलेन्द्र शर्माए के विशिष्ट आतिथ्य में सप्तबाती दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम 25 वर्ष पूर्व 2 दिसम्बर 1984 की मध्य रात्रि को भोपाल गैस त्रासदी में काल-कवलित कर्मचारियों व बेकसूर नागरिकों को मौन श्रद्धांजली अर्पित की गई। तत्पश्चात् श्री बघेल द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेकाश्रमिकों को सुरक्षा विनियमों के परिपालन की शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा इस अवसर पर उद्योग में सुरक्षा की अपरिहार्यता का उल्लेख कर सुरक्षा को जीवन का अंग बनाने हेतु आव्हान किया। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा के नियमों के पालन करने से औद्योगिक दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। श्री पैकरा ने सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने के परिणाम की उदाहरण सहित जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत एवं भूवनेश्वर पाटले द्वारा भी कार्य के दौरान सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करने हेतु आव्हान किया। श्रीमती माया सिंह, संरंक्षा अधिकारी ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
‘औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह’ के अंतर्गत दिनांक 05.12.2022 को संरक्षा नारा प्रतियोगिता विषय – ’’वात दिग्दर्शक का महत्व एवं कविता प्रतियोगिता विषय- फिसलना, ठोकर लगना और गिरने से सुरक्षा’’, सुरक्षा नारा एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। । ’’मिलकर सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकारी कार्यस्थल सुनिश्चित करें’’, विषय पर संयंत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के लिये निबंध लेखन प्रतियोगिता दिनांक 06.12.2022 को संयंत्र में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के लिये आयोजन किया गया। दिनांक 07.12.22 को संयंत्र के क्लोरिन प्लांट में अग्निश्मन विभाग द्वारा माकड्रील किया गया जिसमें क्लोरीन गैस रिसाव की रोकथाम के बारे में हेतराम साहू सहा. अग्निशमन अधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गईं।
औद्योगिक सुरक्षा एवं ‘शून्य दुर्घटना’ विषय पर शैलेन्द्र शर्मा, कारखाना प्रबंधक, ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नानुसार रहाः- नारा प्रतियागिता (अधि.कर्म.वर्ग.) में हेमन्त कुमार वर्मा (प्रथम), धनश्याम साहू (द्वितीय), एवं नीलम शर्मा (तृतीय), एवं नारा प्रतियागिता ठेका कर्म.वर्ग. मे अरूण राठौर वर्मा (प्रथम), महिपाल कैवर्त (द्वितीय), एवं बिफइया (तृतीय) रहे। कविता लेखन मे (अधि.कर्म.वर्ग.) घनश्याम साहू (प्रथम), नीलम शर्मा (द्वितीय), एवं कविता लेखन प्रतियागिता ठेका कर्म.वर्ग. मे विजय कुमार राठौर (प्रथम), रवि कुमार साहू (द्वितीय) रहे। निबंध प्रतियोगिता अधि.कर्म.वर्ग. में हेमन्त कुमार वर्मा (प्रथम), धनश्याम साहू (द्वितीय), एवं बबुली चौधरी (तृतीय), एवं निबंध प्रतियागिता ठेका कर्म.वर्ग. मे रामानन्दन कंवर (प्रथम), बीनू कुमार कंवर (द्वितीय), एवं विनय कुमार नेेताम (तृतीय) रहे।
इस अवसर पर बी.डी.बघेल ‘औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह’ के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन माया सिंह (संरंक्षा अधिकारी) एवं आर.पी टण्डंन ,अधी. अभियंता (संरंक्षा) द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सुरक्षा सप्ताह के समूचे आयोजन में सुमन सोमानी (संरंक्षा अधिकारी) सहित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]