बिलासपुर ,12 दिसम्बर । जिले के पचपेड़ी थाना में प्रधान आरक्षक ने नशे की हालत में भिलौनी सरपंच प्रतिनिधि को पीट दिया। मामले की शिकायत के बाद प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जमीन संबंधित मामले में अपने चाचा को पचपेड़ी थाना से छुड़ाने भिलौनी सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल कैवर्त पहुंचे। थाने में तैनात प्रधान आरक्षक तेज कुमार हीरालाल कैवर्त के चाचा राजकुमार को छोड़ने के एवज में रूपये की मांग की।
रूपये देने के बाद राजकुमार को अपने साथ ले जाने की बात कही। इस पर हीरालाल ने पैसा देने में असमर्थता जाहिर की। हीरालाल ने अपना परिचय गांव के सरपंच प्रतिनिधि होने के रूप में दिया। जिस पर प्रधान आरक्षक तेज कुमार भड़क गया और थाने में आकर नेतागिरी करने की बात कहते हुए उसे पीटने लगा। मामले की शिकायत के बाद प्रधान आरक्षक को निलंबित कर लाईन भेज दिया है। इसके आलावा जांच प्रतिवेदन भेज दिया गया है।
[metaslider id="347522"]