लैंगिक समानता लाने किया गया ग्राम नेवरी और जनपद पंचायत गौरेला के सभागार में कार्यशाला का आयोजन

जीपीएम,12 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग गौरेला के सहयोग से लिंग आधारित भेदभाव एवं महिलाओं पर हो रहे हिंसा के उन्मूलन हेतु कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष गौरला में किया गयाl

कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार के द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की महिलाएं शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बने और अपने बच्चों को शिक्षित व संस्कारी बनाएं ,बच्चों का दोस्त बने ताकि वे आपसे हर बात साझा कर आने वाली मुसीबतों से बच सकें l महिला संरक्षण अधिकारी (बिलासपुर) श्रीमती सीमा गोस्वामी ने बताया कि घरेलू हिंसा दहेज प्रताड़ना से पीड़ित महिला जिले में संचालित महिला सेल संबंधित थाना या महिला बाल विकास में शिकायत कर सकती है l

एडवोकेट आकांक्षा तिवारी के द्वारा महिलाओं पर होने वाले विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी दी गई l यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने महिलाओं एवं बच्चों पर हो रहे अपराध के बारे में बताते हुए सतर्क एवं जागरूक रहने की समझाइश दी गई l साइबर सेल प्रभारी मनोज हनोतिया के द्वारा इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हो रहे जालसाजी के बारे में बताते हुए उससे बचने के उपाय बताएं l

महिला सेल प्रभारी सत्या सिंह ने राज्य शासन द्वारा लांच किया गया अभिव्यक्ति ऐप के उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं महिला आरक्षक रेशु गौतम द्वारा उपस्थितो को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया l इसी प्रकार ग्राम नेवरी नवापारा वासियों को पूर्व माध्यमिक शाला नेवरी नवापारा के प्रांगण में एकत्रित कर लैंगिक असमानता आधारित भेदभाव एवं महिलाओं पर हो रहे हिंसा उन्मूलन हेतु उचित कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही यातायात नियम साइबर अपराध अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर उसकी उपयोगिता बताई गई। प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला नेवरी नवापारा के बच्चों को गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट, छेड़खानी से बचाव आदि के संबंध में समझाइस दी गई l