रायपुर, 12 दिसम्बर । प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। भाजपा लगातार आरक्षण विधेयक लाने को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा रही कि, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने यह विधेयक लाया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं होने के लिए भाजपा को घेर रही है।
पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार चाहती हैं छत्तीसगढ़ के लोग पढ़े-लिखे मत, गोबर-गौमूत्र बेचे इसलिए आरक्षण षड्यंत्रपूर्वक लाया गया हैं। बिना अध्ययन के हमारी सारी आपत्तियों को दरकिनार किया। भानुप्रतापपुर चुनाव को ध्यान में रखकर ये कदम उठाया, जिसका परिणाम अब हर वर्ग को भुगतना पड़ेगा।
अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आंनद शुक्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी नहीं चाहती कि विधेयक पर हस्ताक्षर हो। यदि बीजेपी के नेताओं में साहस हैं तो राज्यपाल से निवेदन करे कि इस बिल पर तत्काल हस्ताक्षर करें। भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र के कारण छत्तीसगढ़ के युवाओं को परेशान होने की नौबत आई। इन्हीं की अकर्मण्यता के कारण आरक्षण कम हुआ है।
[metaslider id="347522"]