हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लक्ष्य समय से पूर्व करने के लिए मप्र हुआ सम्मानित

भोपाल, 12दिसंबर । वाराणसी में आयोजित प्रथम क्षेत्रीय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को मध्यप्रदेश को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के दिसंबर 2022 के लक्ष्य को समय से पूर्व करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के दिसंबर 2022 के लक्ष्य को समय से पूर्व ही पूर्ण कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए सम्मेलन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा मध्य प्रदेश को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मध्य प्रदेश की एमडी प्रियंका दास ने सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर मप्र के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]