ग्रामीण महिला को युवक ने पीटा, मामला दर्ज…

लखनपुर 11 दिसम्बर  एक युवक ने अपने ही गांव की एक ग्रामीण महिला को  बेवजह  विवाद करते हुए पीट दिया। महिला ने अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम लोसगी का है जहां बीते 9  दिसंबर को एक आदिवासी युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली हरिजन महिला को सिर्फ इसलिए पीटा कि महिला  बीज संग्रहीत करने के मकसद से सड़क में चकोड (चरोटा)  बिछाये हुये थी। वाहनों के  चलने से चरोटा का बीज झड़ जाते हैं जिसे दुकानों में बेचा जाता है।

पीड़िता के मुताबिक चरोटा बुरादे से युवक मोटरसाइकिल सहित सड़क में फिसलकर गिर पड़ा। नशे में चूर नाराज युवक ने क्रोधावेश में  महिला प्रमीला बाई चौधरी पति गोवर्धन चौधरी उम्र 28 साल जाति हरिजन साकिन ग्राम लोसगी (अटल चौक के पास) को यह कहते हुए कि– चरोटा को सड़क में क्यों बिछाये हुये हो नशे में  चूर युवक ने तैश में आकर महिला के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, युवक ने महिला की दुकान के सारे सामानों को फेंक दिया तथा कुर्सी-बेंच भी तोड़ दी। चश्मदीद मुहल्ले वासियों ने बीच बचाव करते हुए महिला को युवक के चुंगल से छुड़ाया। अफसोस  कि उस वक्त घर में महिला के पति, बेटा नहीं थे। पति गोवर्धन राम चौधरी दूसरे गांव गया हुआ था।

मारपीट की खबर मिलते ही वह देर शाम घर आया तथा अपने घायल पत्नी को लेकर थाना लखनपुर उपस्थित आकर मौखिक रूप से रिपोर्ट दर्ज कराया। परन्तु पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल जांच कराके घर वापस भेज दिया। दूसरे दिन शनिवार 10 दिसंबर   को थाना आकर दोनों पति पत्नी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।  जिस पर पुलिस ने तथाकथित आरोपी  प्रविन सिंह पिता जगरनाथ सिंह जाति कंवर निवासी ग्राम लोसगी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। महिला के पैर एवं शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट आया है। बहरहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की  जांच करने जुटी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]