तहसीलदार ने तीन दुकानों से 252 कट्टा धान किया जब्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिले में धान खरीदी कार्यों में गड़बड़ी के संबंध में निगरानी और जांच की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सारंगढ़ तहसीलदार एवं मंडी सचिव की संयुक्त उडऩदस्ता टीम द्वारा कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सारंगढ़ और कोसीर के तीन अलग-अलग स्थलों में 252 कट्टा अवैध धान जप्त किया गया।

इन दुकानों में की गई कार्रवाई

ग्राम लेंधरा छोटे कोसीर तहसील के केशव किराना एवं जनरल स्टोर्स से 52 कट्टा धान (40 किलो भरती), 20.80 क्विंटल कुल धान जप्त किया गया। उक्त दुकान खगेश्वर साहू के नाम पर है। सारंगढ़ तहसील के ग्राम छिन्द के राजेन्द्र साहू किराना दुकान से 17 कट्टा धान (40 किलो भरती), 6.80 क्विंटल धान एवं 41 कट्टा धान (50 किलो भरती) 20.50 क्विंटल जप्त किया गया। उक्त दुकान राजेन्द्र कुमार साहू के नाम पर है।

इसी तरह सारंगढ़ तहसील के ग्राम छिन्द के कान्हा ट्रेडर्स से 142 कट्टा धान (40 किलो भरती लगभग), 56.80 क्विंटल कुल धान जप्त किया गया। उक्त दुकान दीनदयाल केडिया के नाम पर है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]