नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को आज मिलेंगी हरी झंडी, रायपुर में है स्टॉपेज

रायपुर,11दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी. इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से सुबह 9.30 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटीव चेयर कार शामिल हैं. ये मध्य भारत की पहली और देश की छठवीं वन्दे भारत ट्रेन है.

बता दें कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन दोपहर 2.05 बजे नागपुर से रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. इसके रखरखाव के लिए रेल अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए अलग से यार्ड बनाया गया है. वहीं दाघोरा स्टेशन में 11 और 12 दिसंबर को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इसके चलते 11 व 12 दिसंबर को बिलासपुर मंडल से चलने वाली छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों के रूट में भी बदलाव किया गया है.