Vedant Samachar

Raigarh पुलिस ने लापता नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी युवक गिरफ्तार

Lalima Shukla
2 Min Read

रायगढ़, 17 अप्रैल, (वेदांत समाचार)। दो दिन पहले जूटमिल थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। पुलिस ने बालिका को भगा कर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को जूटमिल थाने में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 14 अप्रैल की दोपहर बिना बताए घर से कहीं चली गई है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी बेटी को जूटमिल क्षेत्र में रहने वाले अपने भैया-भाभी के घर छोड़ा था, जहां से उसकी भाभी ने लड़की के अचानक लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 128/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया।


थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव और विवेचक की टीम ने बालिका के परिजनों और सहेलियों से पूछताछ कर संदिग्ध मदन सारथी (21 वर्ष) की पहचान की। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दबिश देकर मदन सारथी के पास से नाबालिग को दस्तयाब किया। बालिका का बयान महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके आधार पर प्रकरण में धारा 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 को जोड़ा गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई से एक ओर जहां बालिका को सकुशल बरामद किया गया, वहीं आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

Share This Article