कोरबा,10दिसम्बर। नगर निगम कोरबा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा लगभग 15 दिन पूर्व बालको प्रबंधन को पत्र दिया गया, स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर संजीव झा व एसपी संतोष सिंह को ज्ञापन दिया गया था, इस चर्चा के उपरांत निष्कर्ष निकला है, 9 दिसंबर दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे हितानंद अग्रवाल ने 15 सूत्री मांगो को लेकर बालको प्रबंधन के साथ चर्चा की। बालको प्रबंधन के अधिकारियों ने हितानंद अग्रवाल की बातों में सकारात्मक चर्चा हुई है।
बालको में राखड़ की गाड़ियां चलती हैं जिसको लेकर बीच में परसभाठा के बस्तीवासियों के साथ ही हितानंद अग्रवाल धरने पर बैठे थे, तो वहां पर समाधान यह निकला है कि त्रिपाल ढक के पूरी गाड़ियों का परिवहन किया जाएगा और साफ सफाई में कोई कमियां नहीं होनी चाहिए साथ ही हल्के मात्रा में पानी का छिड़काव किया जाएगा, इससे ना कीचड़ होगी ना धूल उड़ेगा। इस प्रकार की स्थिति पर बालकों द्वारा सहमति बनी है। और साथी वहा पर सिक्योरिटी मैन और गार्ड हमेशा उपलब्ध रहेंगे जो देखते रहेंगे वहां पर राखड़ न गिरे।हितानंद अग्रवाल द्वारा उनकी दूसरी मुख्य मांग थी कि जाम की स्थिति जो अक्सर बनी रहती है, खासकर आप देखेंगे रिंग रोड पर भारी वाहन के कारण बाधित रहता था। व्यवस्थाओं को भी ठीक करवाया जा रहा है जिसके कारण और जाम की स्थिति अभी दो-तीन दिन से नहीं के बराबर दिख रही है, आगे इनके द्वारा वहां पर सिक्योरिटी सेफ्टी के लिए आदमी रिपोर्ट किए गए हैं जो वह देखेंगे कि वहां पर और रोड के दोनों साइड गाड़ियां पार्क ना हो पाए। धरना प्रदर्शन के तत्पश्चात उनकी तीसरी मुख्य विषय यह थी की स्थानीय रोजगार को लेकर क्योंकि यहां पर स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता है। तो उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि 87% लोगों को या रोजगार दिए हैं जिसका प्रमाण इन्होंने जिलाधीश को दिया है।
बालको प्रबंधन से कहा है कि यहां जितनी भी वैकेंसी अगर निकलती है तो उसमें प्राथमिकता स्थानीय लोगों को दें और उसमें सहमति बनी है कि स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। जो भी सड़क है उस सड़कों में जो भी टूट-फूट वह खराबी है उसे बनवाने एक जो मुख्य सड़क है वार्ड अंतर्गत राम लीला मैदान से और गायत्री मंदिर होते हुए। अंबिका मंदिर होते हुए रिसदी चौक तक यह लगभग एक सवा किलोमीटर का जो बेच है, उस रोड का आवागमन वहां के लोग ज्यादा उपयोग बालको नगरवासी, भद्रापारा नगर के वासियों द्वारा की जाती है। से छोटी छोटी गाड़ियां टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों का आना जाना ज्यादा होता है, उस सड़क को इसी महीने काम चालू करके और नए रोड का निर्माण करें इसके लिए बालको प्रबंधन ने अस्वस्थ किया है। तो लगभग 7 बिंदुओं के मांग जो बाल्को प्रबंधन के समक्ष रखी थी 7 बिंदुओं की सहमति बन चुकी है और हितानंद अग्रवाल द्वारा माना जाता है कि बालको को अपनी बातों पर अमल करेंगे और जितने आश्वासन करेंगे उसे पूरा करेंगे पर अगर 15 दिनों के अंदर समाधान नहीं निकलेगा तो फिर रोड के किनारे आगे धरना प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे।
[metaslider id="347522"]