अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति को संघीय अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया

अर्जेंटीना09 दिसम्बर  अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किरचनर को एक संघीय अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया है। 2007 और 2015 के बीच अर्जेंटीना के बीच दो बार राष्ट्रपति रहीं किरचनर को धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है। उन्हें सार्वजनिक कार्यों से संबंधित एक अरब डॉलर की धोखाधड़ी मामले में छह साल की जेल की सजा सुनाई गई है। संघीय अदालत ने सार्वजनिक पद संभालने पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है।