युवा महोत्सव 9 को

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 08 दिसम्बर । लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 09 दिसम्बर को सुबह 10.00 बजे से सांस्कृतिक भवन मनेन्द्रगढ़ में आयोजित किया गया। 

जिसमें लोक गीत, लोक नृत्य, एंकाकी नाटक, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन, सितार वादन, वासुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, हामोनियम वादन, गिटार वादन, मणिपुरी, भरत नाट्यम, कथक, व्यक्तित्व कला उपरोक्त विद्या के अतिरिक्त पांरपरिक अन्य गतिविधियों में युवा नृत्य, पंथीा, करमा, वेश भूषा, चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, खो-खो, कबडडी कुश्ती इत्यादि आयोजित होगी। 

प्रत्येक विद्या में दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। जिसमें 15 से 40 वर्ष और 40 से उपर आयु वर्ग में आयोजित होगी। उक्त् आयोजन में विकासखण्ड से चयनित प्रतिभागी विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, भरतपुर एवं खड़गवां के युवा भाग लेगें।