सोना और चांदी के दामों में दिखी भारी गिरावट, देखें लेटेस्ट दाम

सोने के भाव एक बार फिर 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चले गए हैं। वहीं चांदी के भाव गिरे हैं। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोने का  भाव 54001 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव 0.20 फीसद गिरकर 66133 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।

बुधवार को गिरे थे भाव

विदेशों में कीमतों में नरमी के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 35 रुपये और टूटकर 54,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले, कारोबारी सत्र में सोना 54,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 251 रुपये के नुकसान से 65,928 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

क्यों गिरे भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, “मंदी की आशंकाओं के कारण जोखिम लेने से बचने से सोने की कीमत थोड़ी घटी है…।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,772.8 डॉलर प्रति औंस पर था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]