पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस काम के लिए भेजे जाएंगे विदेश

भोपाल, 06 दिसम्बर  आज मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्तावों के लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कई कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। बैठक की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। इस दौरान आदिवासी बच्चों के लेकर भी चर्चा हुई और रोजगार के लिए बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बैठक में पिछड़े वर्ग के बच्चों को रोजगार प्रशिक्षण के लइए विदेश भेजने की कार्य योजना की स्वीकृति मिल गई है। अब काम सीखने या ट्रेनिंग करने के लिए आदिवासी बच्चों के विदेश भेजा जाएगा।

इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

इसके अलावा शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को चर्चा हुई साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगी। जिसमें सामाजिक कल्याण विभाग का नाम बदलने को लेकर बात हुई। साथ ही जनवरी में मध्यप्रदेश में खेलों इण्डिया के 178 करोड़ रुपए की राशि को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति मिली। पिछड़े वर्ग के बच्चों को रोजगार प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की कार्य योजना को स्वीकृति मिली। 226 स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन होगा, प्रस्ताव पारित हुआ। कान नदी का जल क्षिप्रा में नही मिले , इसके लिए 598 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी मिली है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]