CG NEWS : गौवंशियों को क्रूरतापूर्वक पीटने वाले 6 गिरफ्तार…

कबीरधाम । जिले में गौवंशियों को क्रूरतापूर्वक पीटने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 4 दिसंबर की रात कवर्धा थाना में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कांपा खार में कुछ अज्ञात लोगो गायों को पीट रहे हैं। सूचना पर स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉं. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे और उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव घटनास्थल पहुचे और थाना प्रभारी कवर्धा को निर्देश देकर घटना की तस्दीक कर तत्काल आरोपियो को गिरफतार करने के निर्देश दिये।

थाना कवर्धा की टीम मौका स्थल पर पहुंची तो वहां विश्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षा दल का जिला प्रमुख निलेश सोनी अपने कुछ साथियो के साथ उपस्थित मिले। उन्होंने बताया की कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गायो के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की है। गाय इधर उधर हो गई हैं। जिन्हें आस-पास ढूंढा गया तो चार गाय मिलीं। अज्ञात लोगो व्यक्तिओ ने उन्हें क्रूरतापूर्वक पीटा था और इनके घावो एवं अन्य अंगो में हरी मिर्ची तोड़कर दाल दिया था। सभी गायो के इलाज के लिए मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर त्वरित उपचार कराकर आगे के इलाज के लिए पशु चिकित्सालय कवर्धा लाया गया।

विश्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षा दल के जिला प्रमुख निलेश सोनी द्वारा उक्त घटना के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर थाना कवर्धा में प्रथम सूचना पत्र 899/22 धारा 429 भादवि, पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(ए)(एफ) के तहत अज्ञात आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की पतासाजी करने तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया। दौरान विवेचना संदेही भोजराज साहू पिता तिहारी राम साहू, उम्र-45 साल, छविराम साहू पिता नारायण साहू, उम्र-35 साल, दीक्षित साहू पिता दीनू साहू उम्र-27 साल, मोहना यादव पिता मंगलू यादव उम्र-20 साल, डोमन साहू पिता बैसाखू साहू उम्र-34 साल, कमलेष साहू पिता नंदराम साहू, उम्र-39 साल सभी साकिनान ग्राम कांपा, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर सभी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मवेशी हमारे खेत में फसल को चरने आ जाते थे। इसी आक्रोष में आकर हम लोगो ने गायो के साथ मारपीट किये है। आरोपियो के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर तत्काल गिरफतार करते हुये 4 दिसंबर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार  करने की कार्रवाई में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक एम.बी. पटेल एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]