उदयपुर, 04 दिसम्बर । लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने पुलिस द्वारा बगैर हेलमेट और तीन सवारी के साथ चलने वाले वाहन चालकों पर उदयपुर पुलिस ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई कर रही है। विदित हो कि विगत 15 दिनों में लगभग आधा दर्जन सड़क दुर्घटना में उदयपुर थाना क्षेत्र में 4 लोग काल के गाल में समा चुके है तथा चार से पांच लोग घायल है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रायपुर उपचार हेतु रेफर किया गया है। लगातार हो रहे हादसों के बीच थाना प्रभारी उदयपुर धीरेन्द्र नाथ दुबे द्वारा एस.पी. सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता से प्राप्त निर्देशानुसार बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही जारी है।
शनिवार को डांडगांव साप्ताहिक बाजार में बिना हेलमेट तथा तीन सवारी चलने वाले 47 वाहन चालकों का चालान काटा गया। इस दौरान उदयपुर पुलिस ने लगभग 20 हजार रूपये का समंस शुल्क वसुल किया है। थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार साप्ताहिक बाजारों सहित उदयपुर आसपास मुख्य मार्ग में लगातार चालानी कार्यवाही जारी है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके साथ ही लोगों को हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने व यातायात नियमो के पालन के लिए समझाईश भी दी जा रही है।
[metaslider id="347522"]