शिक्षा व्यवस्था चौपट : कहीं शिक्षक नदारद… तो कहीं बच्चों से कराया जा रहा डेस्क-बेंच उतरवाने का कार्य…

लखनपुर। छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों को  बेहतर शिक्षा देने लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जहां एक ओर स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने से कई छात्रों का भविष्य गढ़ा जा रहा है तो वही वनांचल क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों का भविष्य अंधकार मे है। बच्चों को बेहतर माहौल के बीच शिक्षा देने के तमाम दावे फेल होते दिख रहे हैं। कहीं स्कूलों से शिक्षक नदारद है तो कहीं शिक्षकों के द्वारा बच्चों से टेबल बेंच उतरवाने का कार्य कराया जा रहा है। अब ऐसे में बच्चों को बेहतर शिक्षा कहां से मिले।



पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के वनांचल क्षेत्र ग्राम कुन्नी व आश्रित ग्राम आमापानी का है। कुन्नी प्राथमिक शाला के शिक्षकों द्वारा 2 दिसंबर की दोपहर लगभग 2:30 बजे स्कूली बच्चों से वाहन से डेक बेंच उतरवाने का कार्य किया जा रहा था। जब मीडिया कर्मी इस पूरे कृत्य को कैमरे में कैद कर रहे थे तो शिक्षिका के द्वारा बच्चों को वापस स्कूल भेज दिया गया। तो वही दूसरा मामला विकासखंड के ग्राम बेलदगी के आश्रित ग्राम आमा पानी माध्यमिक शाला का है। सरकार जहां विशेष आरक्षित जनजातियों को बेहतर शिक्षा देने स्कूल खोली है तो वहीं इस स्कूल में पदस्थ शिक्षक और वृत्त आए दिन नदारद रहते हैं। 30 नवंबर को दोपहर लगभग 3 बजे  माध्यमिक शाला के शिक्षक के स्कूल से चले जाने पर चले जाने पर बच्चे स्कूल के गेट में ताला लगाकर घर लौट गए। जब मीडिया कर्मियों ने इस संबंध में माध्यमिक शाला के कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र से पूछा तो उसने बताया कि शिक्षक स्कूल आए हुए थे, वे लखनपुर किसी कार्य से गए हुए हैं। दोपहर 3 बजे स्कूल का गेट ताला लगाकर हम घर जा रहे हैं।



लखनपुर विकासखंड में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है जहां नियमित रूप से अधिकारियों के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया जाता है अब देखने वाली बात होगी कि अधिकारियों के द्वारा नोटिस देकर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दिया जाता हैं या फिर सही मायने में कार्यवाही भी की जाती है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वाकई शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी या इसकी दशा ज्यों की त्यों बनी रहेगी।

इस मामले में पूछताछ करने पर खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे आप के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है। संबंधित प्रधान पाठकों को नोटिस जारी किया जाएगा। विकासखंड बड़ा होने के कारण सभी जगह पहुंच पाना मुश्किल कार्य है। नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है। नियम विरुद्ध कार्य करने व समय से पहले स्कूल बंद होने पर संस्था प्रमुख सहित समस्त शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए अवैतनिक किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]