46616 पदों के लिए राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला का रायपुर में होगा आयोजन

जांजगीर-चाम्पा 04 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के तहत मेगा रोजगार मेला का आयोजन दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित किया जाना संभावित है। इस मेगा रोजगार मेला के माध्यम से राज्य के युवाओं को निजी क्षेत्र के 09 सेक्टरों के 46616 पदों पर रोजगार प्रदान किया जायेगा।

जिसमें बैंकिंग एण्ड फाइनेंस, आई.टी., हेल्थ, टूरिज्म, लॉजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, अपरेल, रिटेल एवं सिक्युरिटी शामिल है। कुल 46616 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं/ 12वीं / स्नातक/ स्नातकोत्तर / जी. डी. ए. / होटल मैनेजमेंट / आईटीआई / पालिटेक्निक / डिप्लोम / बीई / आदि निर्धारित की गई है।

युवाओं को उक्त मेगा रोजगार मेला में शामिल होने के लिए विभाग द्वारा गूगल फार्म में 06 दिसम्बर 2022 तक अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। युवाओं जारी को गूगल फार्म रोजगार सेवा के विभागीय वेबसाईट www.egemployment.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। इस मेगा रोजगार मेला में शामिल होने वाले युवा अपना पंजीयन इस वेबसाईट के माध्यम से करा सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क कर सकते है।